जनपद में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन को लेकर बहनों ने तैयारी शुरू कर दी है। शहर के विभिन्न बाजारों में दुकान से लेकर फुटपाथ पर राखी की दर्जनों दुकानें सज गई हैं। बहने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए डिजाइनर राखी की खरीदारी कर रही हैं। बच्चों को म्यूजिक, लाइटिंग, स्पाइडरमैन, छोटा भीम, पबजी वाली राखियां खूब पसंद आ रही हैं।
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर शहर के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। अपने भाईयों की कलाई को रंगबिरंगी राखियों से सजाने को उत्साहित बहनों के बाजार में पहुंचने से दुकानदार भी उत्साहित है। इस पावन पर्व के चलते मुख्य बाजार सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में स्थित मनियारी की दुकानों में रौनक देखने को मिलने लगी है। ज्यादातर दुकानदारों ने इस मौके पर महिलाओं व युवतियों को आकर्षित करने के लिए अपने काउंटरों को अलग-अलग डिजाइनों की खूबसूरत राखियों से सजा दिया है।
रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा लेकिन, भद्रा का साया होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी है। रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज गए हैं। नगर के गोल मार्केट, चंडी रोड, बाजार बजाजा, मंडी पाटिया, रेलवे रोड, गांधी गंज समेत आदि बाजारों में छोटी-बड़ी दुकान में राखी की बिक्री हो रही है।
बहने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए कुंदन, चंदन, रेशम की राखियां खरीद रही हैं। एविल आई राखी, जेंट्स ब्रेसलेट, अमेरिकन डायमंड राखी, यूनिकार्न राखी की भी खूब डिमांड है। बच्चों के लिए म्यूजिक, छोटा भीम, पबजी वाली राखियां खूब लुभा रही हैं।
रेशम,तुसली,चंदन के धागों से लेकर जड़ाऊ राखियां बाजार में पहुंच चुकी हैं। बाजार में सामान्यता दो रुपये से लेकर 500 रुपये तक राखियां मौजूद हैं। वहीं कुछ बहने सोने और चांदी की राखियां भी अपने भाईयों के लिए खरीद रही हैं। इन राखियों की कीमत एक हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक है। रक्षाबंधन पर्व की वजह से बाजार में राखियों के अलावा अन्य दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। इससे दुकानदार काफी उत्साहित हैं।