हापुड़ – हापुड़ पटना मुरादपुर बिजली घर पर सैकड़ों भारतीय किसान यूनियन टिकेट के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया और जबरदस्त नारेबाजी की।
एकलव्य सहारा ने बताया कि गांव में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि आए दिन विजिलेंस वाले दिन हो या रात घरों और घेरों में चेकिंग के नाम पर कूद जाते है। जिसकी वजह से महिलाएं अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रही हैं। एकलव्य सहारा ने कहा कि विजिलेंस वाले शाम को किसानों को अपने ऑफिस में बुलाते है शाम का क्या मतलब है और बुलातेभी क्यों है जब विजिलेंस को कार्यवाही करनी है तो तुरंत करनी चाहिए। फिर किसान को शाम में ऑफिस में क्यों बुलाया जाता है। एकलव्य सहारा ने विजिलेंस की टीम को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि विजिलेंस वाले होश में आ जाओ वरना हमारे पास तरीके और भी है।
भारतीय किसान यूनियन टिकेट के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देख नायब तहसील नितिन कुमार और विद्युत विभाग एसडीओ मौके पर पहुंचे। जहां किसानों ने अधिकारियों को अपने बीच बिठा कर घटना की पूरी जानकारी दी और चेतावनी दी। एकलव्य सहारा ने चेतावनी देते हुए एसडीओ से कहा कि ये गुंडागर्दी बंद करा दो जो गुंडागर्दी किसानों के घर में दिन या रात कभी भी कूद जाते है कि जा रही है अगर ये बंद नहीं हुई तो हमारे पास रास्ते और भी है।
एसडीओ ने कहा कि हमारे यहां से चेकिंग के लिए कोई भी टीम रात में नहीं जाती है और जिस टीम की बात की जा रही है ऐसी कोई टीम हमारे विभाग द्वारा गांव में नहीं गई। एसडीओ ने बताया कि जो किसान घर और घेरों में विजिलेंस की टीम को कूदने की बात कर रहे हैं ऐसा विजिलेंस टीम के द्वारा कभी नहीं किया जाता ये आरोप निराधार है।
कई घंटों तक धरना प्रदर्शन चलता रहा नारेबाजी होती रही और एकलव्य सहारा ने सभी कार्यकर्ता किसानों से कहा कि जब तक वो जेई जो टीम को लेकर बहन बेटियां के घर में कूदा था हमारे समक्ष आकर माफी नहीं मांगता और भविष्य में ऐसा दोबारा ना हो इसका आश्वासन नहीं देता तब तक प्रदर्शन चलता रहेगा।