सिंभावली (हापुड़)। क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली किन्नर रजनी उर्फ गिट्टी ने पुलिस को तहरीर देकर जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। रजनी ने बताया कि वह वर्षों से क्षेत्र में लोगों की खुशियों में शामिल होकर बधाई मांगने का कार्य करती हैं, लेकिन अब उन्हें धमकाकर क्षेत्र छोड़ने को मजबूर किया जा रहा है।
पुराने शिष्य पर लगाया आरोप
रजनी ने आरोप लगाया कि मेरठ निवासी उनका पूर्व चेला कुछ माह पहले उनका घर छोड़कर चला गया था। दो दिन पूर्व वह अपने परिजनों के साथ वापस आया और हथियार के बल पर उनसे बधाई मांगने का क्षेत्र खाली करने को कहा। जब उन्होंने इनकार किया तो जान से मारने की धमकी दी गई।
अवैध हथियार के साथ धमकी देने का आरोप
रजनी का कहना है कि आरोपी ने अवैध हथियार दिखाकर कहा कि यदि वह क्षेत्र नहीं छोड़तीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। उन्होंने कहा:
“हम तो लोगों की खुशियों में शामिल होकर ही अपनी आजीविका चलाते हैं। भगवान ने हमें जैसा बनाया है, वैसे ही जीवन जी रहे हैं। लेकिन अब डर का माहौल बना दिया गया है।”
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने रजनी की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की तथ्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
थाना प्रभारी के अनुसार:
“तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।”
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()