जनपद हापुड़ के सिंभावली में आरडीएसएस योजना के तहत आज 33/11 केवी उपकेंद्र सिंभावली में स्थित बक्सर और सिंभावली फीडर् से जुड़े क्षेत्र में जर्जर तार और क्षतिग्रस्त खंभों को बदला जाएगा। जिस कारण सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजलीघर पर तैनात एसडीओ तृतीय तेजपाल सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में भी बिजली आपूर्ति सुचारू रखना निगम के लिए बड़ी चुनौती है। जिसके मद्देनजर आरडीएसएस योजना के तहत शुक्रवार को (आज) 33/11 केवी उपकेंद्र सिंभावली में स्थित बक्सर और सिंभावली फीडर् से जुड़े क्षेत्र में जर्जर तार और क्षतिग्रस्त खंभों को बदलवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निगम के कर्मचारी दोनों फीडर से जुड़े क्षेत्र में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक काम करेंगे। ऐसे में कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन फीडरों की बिजली आपूर्ति सात घंटे के लिए पूरी तरह बंद रहेगी।