जनपद हापुड़ के सिंभावली में चीनी मिल प्रबंधन ने वर्तमान पेराई सत्र बंद करने के संबंध में पहले नोटिस का एलान किया है।
चीनी मिल के मुख्य महा प्रबंधक करण सिंह ने बताया कि मिल द्वारा पेराई सत्र बंद करने के लिए बृहस्पतिवार को पहला नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल से संबंधित बाह्य केंद्रों से संबंधित किसानों के बेसिक कोटे, सट्टा की पर्चियां जारी कर दी हैं। इससे किसानों में अपना-अपना गन्ना जल्द से जल्द डालने की होड़ लग गई है। नोटिस में मिल गेट पर खुली खरीद शुरू करते हुए 27 मार्च तक चीनी मिल को बंद करने की बात कहीं गई है।