जनपद हापुड़ के हाईवे स्थित सिखेड़ा गांव से जोड़ने वाले औरंगाबाद तक संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग इस कार्य के लिए 24.8 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा है जो 15 गांवों के हजारों ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है।
15 किलोमीटर लंबी सड़क का होने से 15 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। सिखैड़ा-औरंगाबाद मार्ग की चौड़ाई वर्तमान में 3.75 मीटरपर्क इस मार्ग से रोजाना गांव राजपुर, पीरनगर, दतियाना, माधोपुर, औरंगाबाद, गोहरा, आगापुर, तिगरी, राजपुर मंढैया, नवादा आदि गांव के लोगों को आवागमन होता है। स्कूली बसों के साथ ही इस मार्ग पर गन्ना ट्रक-ट्राला और अन्य व्यवसायिक वाहनों का आवागमन होता है।
सर्दी के मौसम में गन्ना वाहनों के कारण सड़क पर लंबी कतार लग जाती है। ग्रामीण पिछले काफी लंबे समय से सड़क के चौड़ीकरण की मांग उठा रहे थे। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क का सर्वे कराया और इसके चौड़ीकरण की योजना तैयार की। 15 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली 15.8 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ाकर 5.5 मीटर की जाएगी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि इसके लिए करीब 24.8 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। बजट मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।