हापुड़ जिले में एकेपी कॉलेज में पदोन्नति का मामला सामने आया है। कॉलेज में लिपिक पद पर पदोन्नति का मामला तूल पकड़ रहा है।
प्रबंध समिति के सचिव ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला में हस्ताक्षरों की जांच लंबित होने का साक्ष्य सौंपा है। साथ ही साक्षात्कार में पात्र कर्मचारियों के अस्वस्थ होने पर उनकी अनुपस्थिति में प्रक्रिया पूरी कराने का भी आरोप लगाया है।
प्रबंध समिति के सचिव योगेंद्र कुमार ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को भेजे पत्र में बताया कि पदोन्नति की जो कार्यवाही प्रपत्र ग के अंतर्गत की गई है।
प्राचार्य एकेपी पीजी कॉलेज प्रो. साधना तोमर ने बताया की पूर्व प्राचार्या डॉ. विभा भारद्वाज ने लिखकर दिया है कि पत्र पर पहले हस्ताक्षर सचिव योगेंद्र कुमार ने ही किए। मेरे चार्ज लेने से पहले की ही यह प्रक्रिया है, पदोन्नति की अनुज्ञा मेरे ही सामने आई। विधि विज्ञान प्रयोगशाला का पत्र मिला है, जिस पर सचिव के अन्य दस्तावेजों पर मौजूद हस्ताक्षर भी भेज दिए हैं। प्रक्रिया पूर्णत नियमानुसार और पारदर्शी तरीके से कराई गई है।