अंडरपास निर्माण कार्य के चलते सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस चार दिन तक रहेगी दो घंटे लेट
हापुड़। गजरौला-बिजनौर-मुज्जम्पुर नारायण रेलवे खंड में विभिन्न समपार फाटकों पर अंडरपास निर्माण के लिए ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा।
जिसके चलते हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस चार दिन तक लेट रहेगी।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि गजरौला-बिजनौर-मुज्जम्पुर नारायण रेलवे खंड में विभिन्न समपार फाटकों पर अंडरपास निर्माण कार्य किया जाएगा।
जिसके कारण कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली सिद्धबली जनशताबदी एक्सप्रेस 30 दिसंबर, 4 जनवरी, 8 जनवरी और 12 जनवरी को दो घंटे देरी से चलेगी। जिस कारण हापुड़ रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।