हापुड़ में पिछले एक सप्ताह से निरस्त चल रही राज्यरानी, काशी विश्वनाथ और पद्मावत एक्सप्रेस का संचालन बृहस्पतिवार से बहाल हो गया है, जिससे यात्रियों को राहत मिली है। लेकिन बुलंदशहर से तिलकब्रिज जाने वाली शटल पैसेंजर ट्रेन 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी, ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी होगी। ऐसे में दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को दो दिन और बस या अन्य साधन से सफर करना पड़ेगा।
मुरादाबाद रेल मंडलं के बालामाऊ रेलखंड में रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते 14 से 19 फरवरी तक मेगा ब्लॉक रहा। ऐसे में हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली तीन ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया था। इसमें मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस, बनारस से नई दिल्ली के बीच संचालित काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और प्रतापगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस शामिल थी।
बृहस्पतिवार से तीनों ट्रेनों का संचालन बहाल हो गया है, जिससे राज्यरानी, काशी विश्वनाथ और पद्मावत एक्सप्रेस के चलने से यात्रियों को राहत मिली। वहीं बुलंदशहर से तिलकब्रिज के बीच चलने वाली शटल पैसेंजर का संचालन भी 17 से 20 फरवरी तक निरस्त किया गया था, जिसके बढ़ाकर अब 23 फरवरी तक कर दिया गया है। ऐसे में अन्य ट्रेनों पर यात्रियों का बोझ बढ़ेगा।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता कहना है कि मेगा ब्लॉक समाप्त होने के बाद राज्यरानी, काशी विश्वनाथ और पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बहाल हो गया है। लेकिन तकनीकी कारणों के कारण शटल पैसेंजर का संचालन 23 तक निरस्त रहेगा।