जनपद हापुड़ में ट्रेनों के बिगड़ते संचालन के कारण रेलयात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को भी शटल और मेमू एक्सप्रेस देरी से पहुंची। जिससे दैनिक यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
हापुड़ व आसपास के क्षेत्रों से रोजाना हजारों की संख्या में लोग गाजियाबाद, दिल्ली की ओर रेलयात्रा कर अपने रोजगार पर जाते हैं। ऐसे में शटल और मेमू एक्सप्रेस स्टेशन पर एक घंटे की देरी से पहुंची, दोनों ट्रेनों से रोजाना सैकड़ों यात्री गाजियाबाद और दिल्ली के लिए सफर करते हैं। इसके साथ ही रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन भी शुरू नहीं हो सका और चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस भी निरस्त रही।
दैनिक यात्रियों का कहना है कि एक्सप्रेस ट्रेनों को निकालने के चक्कर में शटल और मेमू ट्रेन को रास्ते में ही रोक दिया जाता है, जिस कारण ट्रेनें लेट होती हैं। यात्री जनसाधारण, सुहेलदेव, सप्तक्रांति सहित अनेक ट्रेनों का स्टेशन पर ठहराव की मांग उठा चुके हैं।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि ट्रेन पीछे से ही देरी से चल रही हैं और गंतव्य को भी देरी से पहुंच रही हैं। सुधार के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जा चुका है, संचालन में जल्द सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।