हापुड़ एडीएम संदीप कुमार ने बुधवार को खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो अधिकारी व दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही एक दिन के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है। साथ ही शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही इसे दर्शाता है। तीन दिन के अंदर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को अपना स्पष्टीकरण देना होगा।
मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद भी अधिकारी सुबह कार्यालयों में नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण आमजन की समस्याओं का समाधान समय से नहीं हो रहा है। यहां तक कि बाहरी व्यक्ति कार्यालयों में काम कर रहे हैं। इससे आमजन का उत्पीड़न भी हो रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए शासन के निर्देश पर लगातार जिले में सरकारी कार्यालयों का सुबह के समय औचक निरीक्षण किया जा रहा है। बुधवार को एडीएम संदीप कुमार ने खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत बिशन सक्सेना, सहायक विकास अधिकारी निकुंज त्यागी, बीटी रजनीश कुमार व बीओ अंजू चौधरी अनुपस्थित मिले।
हालांकि, कोई प्राइवेट कर्मी कार्यालय में नहीं मिला। इसकी रिपोर्ट एडीएम ने डीएम को सौंपी थी। जिस पर डीएम प्रेरणा शर्मा ने चारों से स्पष्टीकरण मांगा है। तीन दिन के अंदर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को अपना स्पष्टीकरण भी देना होगा। इस संबंध में एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि औचक निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई थी। जिलाधिकारी ने स्वयं चारों के विरुद्ध कार्यवाही की है।