जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में स्नान करने के लिए आए श्रद्धालु को पड़ोसी डेरे में रहने वाले युवक ने गाली- गलौज का विरोध करने पर गोली मार दी, गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित डिफेंस कालोनी निवासी शुभम ने बताया कि वह और उसका भाई गांव से कार्तिक पूर्णिमा मेले में स्नान करने के लिए आए थे। उनके पड़ोस में अन्य डेरे भी लगे हुए थे। शुभम ने बताया कि मंगलवार की रात को वह सभी लोग डेरे में मनोरंजन कर रहे थे, तभी पड़ोसी डेरे से युवक वहां आया और गाली- गलौज करने लगा। विरोध किए जाने पर आरोपी ने उसके भाई अक्षय को गोली मार दी। गोली लगने से अक्षय गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में अक्षय को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेरठ रेफर कर दिया।
सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि मेले में युवक को गोली लगने की अभी जानकारी नहीं है। यदि इस प्रकार की कोई घटना हुई है, तो मेला सेक्टर थाना पुलिस से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।