हापुड़। परिवहन निगम यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए बसों की संख्या में इजाफा कर रहा है। लेकिन इनके संचालन के लिए चालक और परिचालक नहीं मिल पा रहे हैं। हापुड़ रोडवेज डिपो में भी चालक-परिचालक की कमी से करीब 20 फीसदी बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। जिसकी वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य की तरफ आने-जाने में परेशानी हो रही है।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, सीतापुर, हरदोई, नोएडा, दिल्ली, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 127 बसों का संचालन होता है। इन बसों के संचालन के लिए करीब 200 परिचालक और 225 चालक मौजूद हैं, जो बसों की संख्या के अनुसार कम हैं।
ऐसे में रोजाना 20 से 25 बसों का संचालन प्रभावित होता है। बसों का संचालन न होने से लोग भी परेशान हो रहे हैं। चालक और परिचालकों के इंतजार में बसें डिपो में ही खड़ी रहती है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यात्रियों को दिल्ली, नोएडा, किठौर मार्ग सहित अन्य मार्गों पर बसों की किल्लत के कारण परेशानी झेल रहे है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि डिपो में संविदा चालकों और परिचालकों की भर्ती के लिए आवेदन मांग गए थे। जल्द ही संविदाकर्मियों की भर्ती कर समस्या का समाधान किया जाएगा।