हापुड़ में रोडवेज बसों की कमी से जूझ रहे यात्रियों को ईद के दिन भी काफी परेशान होना पड़ा। निजी वाहनों और ऑटो की कमी के कारण गाजियाबाद, गढ़ और मेरठ की तरफ जाने वाले यात्रियों को कई घंटे बसों का इंतजार करना पड़ा। दोपहर को बस न मिलने से लोग गर्मी में बिलबिला उठे।
बकरीद से पहले यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण रोडवेज बसों में पहले ही मारामारी मची हुई थी। वहीं, बकरीद पर भी यही हालात रहे। बकरीद का त्योहार पर रोडवेज बस स्टैंड पर भारी भीड़ रही। भीड़ के चलते यात्रियों को बसों में खड़े होने की भी जगह नहीं थी। यात्रियों को समय से बसें तक नहीं मिल पायी। सीट न मिलने पर लोगों ने बसों में खड़े होकर सफर किया था। किठौर व मोदीनगर मार्ग पर बसों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
इसका मुख्य कारण यह भी है कि ईद मनाने के कारण अधिकतर निजी वाहन और ऑटो चालक सोमवार को घर पर रहे। ऐसे में रोडवेज वाहनों पर दबाव बढ़ गया। बसों की कमी के कारण तहसील चौपला, मेरठ तिराहा, बुलंदशहर रोड पर भी यात्री कड़ी धूप में बसों का इंतजार करते नजर आए। यात्रियों की संख्या आम दिनों से ज्यादा रही। शाम को ओर अधिक भीड़ रहने के कारण बसों में चढ़ने के लिए यात्रियों की बीच धक्कामुक्की हुई।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि ईद को लेकर पर्याप्त बसों की व्यवस्था की गई है। निजी वाहन की कमी के कारण हो सकता है रोडवेज बसों में भीड़ अधिक रही हो।