जनपद हापुड़ में देहात थाना क्षेत्र के गांव पटना मुरादपुर स्थित बैटरी के एक गोदाम में सोमवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। यहां गोदाम में प्लास्टिक का स्क्रैप मौजूद था। देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पटना मुरादपुर में एएम ट्रेडर्स के नाम से आरिफ पुत्र रफीक निवासी फूलगढ़ी कोटला का बैटरी गोदाम हैं। आरिफ सभासद फिरोज मलिक के भाई हैं। सोमवार रात करीब चार बजे अचानक गोदाम में आग लग गई। आग की ऊंची- ऊंची लपटें उठने लगी। वहां खड़े तीन कैंटरों भी आग की चपेट में आ गए।
आग को देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए, लेकिन आग को देखकर किसी की पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। धीरे धीरे आग ने प्रचंड रूप ले लिया। जिससे गाड़ियों के टायर फटने से यहां बार-बार धमाके हो रहे थे।
आग के पास जाने की हिम्मत ना करके लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने में लग गई। काफी आग को समय तक बुझाते रहे। दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।