जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शॉट सर्किट होने से गालंद स्थित बैंक के एटीएम और कंदौला गांव स्थित एक मकान में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने जब तक आग बुझाई, तब तक हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
एनएच-9 किनारे गालंद गांव के कट पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा और उसका एटीएम है। बुधवार की सुबह अचानक एटीएम में आग लग गई। लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बूझ पायी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक एटीएम मशीन, एसी, फर्नीचर समेत अन्य सामान जल गया। भीषण आग में हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
इसके अलावा मंगलवार की देर रात कंदौला गांव स्थित प्रशांत शर्मा के घर में आग लग गई। मकान तंग गली में होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मकान तंग लगी में होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
फायर स्टेशन प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि दोनों ही जगह शॉट सर्किट होने के कारण आग लगी थी। कंदौला में मकान तंग लगी में होने के कारण आग बुझाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।