ब्रजघाट। श्रावण मास के आगमन और कांवड़ यात्रा के नजदीक आते ही गंगानगरी ब्रजघाट में श्रद्धा और तैयारी की रंगत दिखाई देने लगी है। शिवभक्तों की सेवा और धार्मिक उमंग को देखते हुए बाजारों में खास रौनक देखने को मिल रही है। जगह-जगह दुकानों को सजाया जा रहा है और कारीगर पूरी मेहनत से कांवड़ तैयार करने में जुट गए हैं।
सबसे ज्यादा मांग इस बार भगवा, नीले, सफेद और काले रंग के परिधानों की है। शिवभक्तों के विभिन्न ग्रुप अपने-अपने स्टाइल और फैशन को ध्यान में रखकर खरीदारी कर रहे हैं। इसी को देखते हुए दुकानदारों ने भी ट्रेंड के अनुसार परिधान, टी-शर्ट, गमछे और अन्य कांवड़ सामग्री स्टॉक कर ली है, ताकि कोई भी ग्राहक खाली हाथ न लौटे।
स्थानीय दुकानदार मोनू शर्मा ने बताया कि इस बार कांवड़ियों के लिए विभिन्न डिजाइनों और रंगों में कुर्ते, गमछे, टी-शर्ट और तौलिये तैयार कराए गए हैं। गमछों पर ‘ॐ नमः शिवाय’, ‘जय महाकाल’, ‘नीलकंठ महादेव’ जैसे पावन संदेश लिखे गए हैं जो शिवभक्तों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं।
टी-शर्ट पर महाकाल और भोलेनाथ के नामों वाली प्रिंटिंग की लोकप्रियता सबसे अधिक है। कांवड़ यात्रा को लेकर न केवल धार्मिक उत्साह दिख रहा है बल्कि फैशन में भी शिवभक्तों की एक अलग ही पहचान उभर रही है।
इस बार की कांवड़ यात्रा में श्रद्धा और शैली दोनों का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।