जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर लुहारी गांव में दो वर्गों के युवाओं के बीच हुए विवाद में युवक की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। लेकिन एसडीएम और सीओ की सर्तकता और पहल के चलते गांव का माहौल बदल गया है। सीओ ने छात्रों से वार्ता कर खेल-कूद के साथ मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
मंगलवार की शाम से गांव लुहारी में दो वर्गों के बीच हुए विवाद से माहौल बदल गया था। भयभीत दुकानदारों ने भी अपनी अपनी दुकानें बंद कर दीं। एक दूसरे के साथ खेलने वाले बच्चों ने भी घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। दो दिन गांव के विद्यालयों में भी नाममात्र के लिए ही छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी।
लेकिन लुहारी गांव में दुकानें स्कूलों में बढ़ी चहल-पहल बढ़ गयी है। गांव में पसरा हुआ सन्नाटा अब चहल-पहल में बदल रहा है। सीओ ने छात्रों से वार्ता कर खेल-कूद के साथ मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। शुक्रवार को सीओ आशुतोष शिवम ने छात्रों से वार्ता की और कहा कि पहले की तरह रोजाना स्कूल आएं और खेल-कूद के साथ पढ़ाई पर ध्यान दें। गांव में अमनचैन और शांति का माहौल देखने को मिल रहा है।