जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में बाजार की साप्ताहिक बंदी का दिन बुधवार है। दुकानों व प्रतिष्ठानों पर कार्यरत कर्मचारियों को अवकाश के दिन भी छुट्टी नहीं मिल पाती है।
जनपद हापुड़ में बाजार की साप्ताहिक बंदी के दिन नियत है। तहसील गढ़मुक्तेश्वर में बुधवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी बाजार की अधिकांश दुकानें खुलती है। नगर के चौपला पर छोटे दुकानदार ने बताया कि कानून सबके लिए बराबर है मगर बड़े दुकानों को कोई नहीं देखता है।
बाजार में कपड़े के शोरुम, किराना स्टोर,लोहे की दुकानें सहित बड़े प्रतिष्ठान सरकार के आदेश का पालन नहीं करते है। एसडीएम विवेक कुमार यादव ने बताया कि श्रम अधिकारी सहित टीम के साथ औचक निरीक्षण किया गया था कुछ प्रतिष्ठानों पर 7 दिन खुलने का आदेश लिया हुआ है।