हापुड़ में गढ़ रोड फ्लाईओवर के पास मोहल्ला शिवनगर में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं बिजली के खंभो से स्ट्रीट लाइट गायब होने के कारण शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। जलभराव के कारण लोगों व स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी होती है। शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है।
मोहल्ला निवासी मोहित कुमार, राहुल सिंह आदि ने बताया कि मोहल्ले में नियमित सफाई न होने के कारण जगह-जगह गंदगी फैली रहती है। सफाई न होने के कारण नालियां चौक हो गई हैं और रास्तों पर जलभराव हो रहा है। जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। स्कूल जाने वाले बच्चे भी जलभराव के बीच से होकर गुजरते हैं।
इसके अलावा मोहल्ले में बिजली के खंभों से स्ट्रीट लाइटें गायब हो गई हैं या फिर खराब पड़ी हुई हैं। जिससे रात के समय गलियों में अंधेरा छाया रहता है। इस संबंध में कई बार नगर पालिका में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि सफाईकर्मियों का नियमित सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर टीस भेजकर लोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा और लापरवाही बरतने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।