जनपद हापुड़ में सावन के पावन महीने में कांवड़ियों के जयकारे से सारा शहर शिवमय हो चुका है। शुक्रवार को सड़कों पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा रहा हैहैं। मेरठ रोड पर दूर-दूर तक कांवड़िये नजर आ रहे हैं। इनकी सेवा करने के लिए हर जाति और धर्म के लोग आगे आ रहे हैं।
शिविरों में इनकी खूब सेवा की जा रही है। वहीं, डाक कांवड़ का सिलसिला तेज हो गया है। कांवड़ियों के साथ आ रही झांकियों को देखने के लिए लोगों की सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी। लोग घरों से निकलकर कांवड़ियों के साथ आ रही झाकिया, डाक कावर, कलश कावर और केसरिया रंग में रंगे कावरियों को देखने आ रहे है।
मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड, गढ़ रोड और दिल्ली रोड शुक्रवार को पूरी तरह से भगवा रंग में रंगे नजर आए। भोले के जयकारों संग हाथ में डमरू और पैरों में घुंघरू छन-छन के साथ कांवड़िये तेजी से मंजिल की तरफ बढ़ते नजर आए। बड़ी-बड़ी कांवड़ों के साथ डीजे पर बजते भोले के गीतों पर कांवड़िये थिरकते नजर आए।
मेरठ रोड पर आईआईए का कांवड़ शिविर, नगर पालिका शिविर, धर्म महासंघ शिविर में कांवड़ियों की भीड़ दिखी। शिविर में लोग कांवड़ियों की सेवा करने के लिए विनती करते नजर आए। शिविरों में इनकी खूब सेवा की जा रही है।
कांवड़ियों का हापुड़ जिले की सीमा में प्रवेश करने पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जगह-जगह पुलिस प्रशासन के अधिकारी कांवडियों की सेवा करते भी दिखाई दिए।