गढ़मुक्तेश्वर। आगामी कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बाइक एंबुलेंस सेवा मुहैया कराने की व्यवस्था की है। इस सेवा के तहत पुलिसकर्मी बाइक पर प्राथमिक चिकित्सा किट के साथ तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में कांवड़ियों को मौके पर ही उपचार मिल सके।
प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था मजबूत
क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की बाइक टीमें स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तैयार की गई हैं। ये टीमें मुख्य कांवड़ मार्गों और हाईवे पर तैनात रहेंगी। किसी भी दुर्घटना, थकावट या अन्य चिकित्सकीय जरूरत पर शिवभक्तों को तत्काल प्राथमिक उपचार देने के बाद नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जाएगा।
हर थाने पर मिलेगी कांवड़ और जल की व्यवस्था
यात्रा के दौरान अगर किसी भक्त की कांवड़ खंडित हो जाती है या जल गिर जाता है, तो उसकी पूर्ति के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर एक-एक कांवड़ और गंगाजल की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इससे श्रद्धालुओं को दोबारा यात्रा शुरू करने में आसानी होगी।
सावन 11 जुलाई से शुरू, 23 को होगा जलाभिषेक
इस बार सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और 23 जुलाई को भगवान आशुतोष (शिव) का जलाभिषेक किया जाएगा। दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, बरेली, हरियाणा, काशीपुर सहित अनेक जिलों से लाखों शिवभक्त गंगोत्री, हरिद्वार, ब्रजघाट, गौमुख आदि से गंगाजल लेकर पैदल कांवड़ यात्रा पर निकलेंगे।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इस बार यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता पर रखा गया है। प्रत्येक चिकित्सा कैम्प में फर्स्ट एड बॉक्स, डॉक्टर और दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
निष्कर्ष:
बाइक एंबुलेंस की यह पहल न केवल शिवभक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता देकर प्रशासन के संवेदनशील दृष्टिकोण को भी दर्शाएगी।