हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित एसएसवी डिग्री और इंटर कॉलेज का संचालन करने वाली शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव 13 अप्रैल को होगा। सोमवार को शिक्षा प्रसार समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र और सह चुनाव अधिकारी विजय कुमार होंगे।
इस चुनाव में कुल 48 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनकी किस्मत का फैसला 1026 सदस्य करेंगे। समिति में कई महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनाव होगा। प्रधान, उप प्रधान, मंत्री, उपमंत्री, ऑडिटर, प्रबंधक, उप प्रबंधक, कोषाध्यक्ष पद के साथ ही डिग्री कॉलेज की 8 सदस्यों वाली कमेटी, इंटर कॉलेज के “पांच सदस्य वाली कमेटी, शिक्षा प्रसार समिति के 27 सदस्य वाली कमेटी का चुनाव होगा।
इस चुनाव में 1026 सदस्य विभिन्न पदों पर लड़ने वाले 48 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस बार चुनाव में गुटों के बीच बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। वर्तमान प्रबंध समिति कॉलेज में उनके द्वारा कराए कार्यों के साथ लोगों के बीच पहुंच रही है।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा। जल्द ही चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। मतदान की तिथि 13 अप्रैल घोषित की गई है।