जनपद हापुड़ में विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल एक से 15 अक्तूबर तक शौर्य जागरण करेंगे। शौर्य जागरण यात्रा 3 अक्तूबर को मेरठ से हापुड़ पहुंचेगी। यात्रा को सफल बनाने के लिए दोनों संगठनों ने प्रचार प्रसार किया। इसके माध्यम हिंदू समाज को सामूहिक होकर रहने का संदेश दिया जाएगा।
विहिप के जिलाध्यक्ष सुधीर चोटी ने बताया कि हिंदु युवा महा जनसंपर्क अभियान को दोबारा जिलेभर में चलाया गया है। जिला अध्यक्ष सुधीर चोटी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य है कि सब मंदिरों में पहले की तरह सनातनी परंपराओं का पालन, पूजन हो। जो हमारे सैनिकों का अमर बलिदान हुआ है उन सबको भी याद किया जाए।
इसके लिए शुक्रवार को हिंदु युवा महाजनसंपर्क अभियान पूरे जिले में चलाया गया। तीन अक्तूबर को शौर्य जागरण यात्रा हापुड़ के रामलीला मैदान पहुंचेगी।
जिसमें जिला उपाध्यक्ष गिरीश त्यागी, जिला धर्मप्रसार प्रमुख दीपक त्यागी, सह संयोजक बजरंग दल रितिक त्यागी, प्रचार प्रमुख सनप्रित, जिले के समस्त प्रखंड अध्यक्ष, खंड अध्यक्ष और संयोजकों ने गढ़ देहात, गढ़ नगर, बहादुरगढ़, सिंभावली, बाबूगढ़, हापुड़ नगर, हापुड़ देहात, पिलखुवा धौलाना में अभियान चलाया। तीन अक्तूबर को सुबह नौ बजे रामलीला ग्राउंड हापुड़ में आने का अनुरोध किया गया।