जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शाहपुर फगौता मार्ग के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा 1.86 करोड़ की लागत से इस मार्ग की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए 27 अक्तूबर को टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मरम्मत का कार्य जल्द शुरू होगा।
हाईवे 9 दहपा की पुलिया से शाहपुर- फगौता गांव स्थित बिजली घर तक मार्ग की दूरी करीब 9 किलोमीटर है। इस मार्ग अचपलगढ़ी, खेरपुर-खैराबाद, कमालपुर, दहपा, चंदनपुरा, शाहपुर फगौता, कनकपुर समेत एक दर्जन से अधिक गांव के हजारों ग्रामीणों और छात्रों का रोजाना आवागमन होता है।
मार्ग जर्जर होने के कारण राहगीर और छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन जहां छात्र चोटिल होते रहते हैं, वहीं दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त होते है। ग्रामीण लंबे समय से इसके निर्माण की मांग कर रहे थे।