हापुड़ में सोने और चांदी के दामों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बढ़ोतरी से सराफा कारोबार प्रभावित हुआ है। सहालग के सीजन में भी सराफा बाजार में चमक नहीं आ रही है। खरीदारी कम हो रही है। कारोबार में भी करीब 30 फीसदी गिरावट आ गई है। केवल जरूरतमंद ही खरीदारी कर रहे।
जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में दस ग्राम सोने के दाम 63300 रुपये और चांदी 73550 रुपये प्रतिकिलो थी। फरवरी माह के अंत तक सोने चांदी के दामों में हल्का इजाफा हुआ। 29 फरवरी को सोने के दाम 64050 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी का दाम 72450 रुपये पहुंच गया था। लेकिन अप्रैल माह तक भाव में काफी बढ़ोतरी हुई।
आठ अप्रैल को सोने के दाम 71600 रुपये थे जो 18 जनवरी तक बढ़कर 75600 पहुंच गए। वहीं चांदी के दाम 80600 रुपये से बढ़कर 84000 हजार रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। सोने-चांदी के बढ़ते दामों का खामियाजा शादी वाले घरों के लोगों को उठाना पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग पुस्तैनी गहनों की सफाई करवाकर नए डिब्बे में रखकर उपहार में दे रहे हैं।
सहालगों की खरीदारी पर महंगाई की मार पड़ रही है। निर्धारित बजट से अधिक वैवाहिक आयोजनों में लोगों को खर्च करना पड़ रहा है। जिससे लोगो का सहालग में लोगों का बजट बिगड़ रहा है। सोने चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं। बर्तन और अन्य सामान भी महंगा है। सात फेरे भी मंहगाई के फेर में पड़ गए हैं।