जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में जर्जर सीवर लाइन से परेशान आधे शहर के आबादी को जल्द राहत मिलने वाली है। जल्द ही 14 करोड़ रुपये से सीवर लाइन दुरुस्त कराने का कार्य शुरू होगा।
25 वार्डो में 50 हजार की आबादी से अधिक जनसंख्या वाले गढ़ में करीब बीस वर्ष पूर्व सीवर लाइन डाली गई थी। जिसके बार घरों की पाइप लाइन को निकालकर सीवर लाइन से जोड़ दिया गया था। वर्षो बीत जाने के बाद अब कर सीवर लाइन की स्थिति जर्जर होने लगी है।
समय समय पर नगर पालिका द्वारा सीवर लाइन की मरम्मत कार्य भी कराई गई है। लेकिन आधी आबादी क्षेत्र में सीवर लाइन की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है, जिससे लोगों को दुर्गंध, गंदगी, घरों में सीलन आदि की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में शहरवासियों द्वारा अनेक बार प्रशासिनक अधिकारियों से भी शिकायत की गई।
जिसके बाद अब सीवर लाइन मरम्मत होने की उम्मीद जगी है। जल्द ही 14 करोड़ रुपये से सीवर लाइन दुरुस्त कराने का कार्य शुरू होगा। जल निगम द्वारा डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई है। स्वीकृति मिलते की कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सीवर लाइन दुरुस्त होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। जर्जर सीवर लाइन ठीक होने के बाद शहरवासियों को परेशानियां नहीं होगी।
जल निगम के अधिशासी अभियंता विनय कुमार रावत ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर में जर्जर सीवर लाइन मरम्मत कराने के लिए डीपीआर शासन को भेज दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा जारी ऐड से 14 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत कराकर लोगों की परेशानी दूर की जाएगी।