जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-लखनऊ हाईवे के किनारे एक फार्म हाउस में गुरुवार रात्रि एक शादी समारोह में कई राउंड फायरिंग से भगदड़ मच गई।
दरियापुर निवासी मोहित ने बताया कि वह शादी समारोह में आया हुआ था कि तभी एक युवक ने आकर उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। गाली देने का विरोध किया तो उक्त युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग शुरू कर दी।
एक युवक ने तो सीधे मोहित के ऊपर फायरिंग कर दी लेकिन दूसरे युवक के बीच में आ जाने के कारण वह बाल-बाल बच गया। बारात में कई राउंड फायरिंग होने से भगदड़ मच गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पांच लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।