सात वाहनों का नौ पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करने पर किया चालान
जनपद हापुड़ के पिलखुवा में गांधी बाजार स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर लाइन लगाकर खड़े वाहनों को जैसे ही पुलिस ने ऑनलाइन चालान करना शुरू किया, जिसे देखकर वाहन चालको में भगदड़ मच गयी।
इस दौरान पुलिस ने सात कारों का नौ पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करने के आरोप में चालान किया और दुकानदारों को वाहन खड़ा नहीं करने की भी हिदायत दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने ओवर ब्रिज पर खड़े वाहनों का ऑनलाइन चालान किया।
उन्होंने दुकानदारों को ओवर ब्रिज पर वाहन खड़े न करने की हिदायत भी दी। गौरतलब है कि एलिवेटेड के नीचे पार्किंग स्थल होने के बावूजद भी दुकानदार, ग्राहक एवं अन्य लोग रेलवे के ओवर ब्रिज पर कतार लगाकर वाहनों को खड़ा कर देते है। जिसके कारण जाम के हालात बने रहते है।
लोगों को वहां से आवागमन करने में दिक्कत होती है। सीओ पिलखुवा वरुण मिश्रा ने बताया कि ओवर ब्रिज पर वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। बृहस्पतिवार को सात वाहनों का चालक किया गया है। ओवर ब्रिज पर पुलिस की तैनात भी निर्धारित की जाएगी।