जनपद हापुड़ में भीषण गर्मी में रविवार देर रात बैंक कॉलोनी में लगे उच्च क्षमता के दो ट्रांसफार्मर फुंकने से तीन मोहल्लों की सप्लाई 18 घंटे ठप रही। सोमवार दोपहर में आधे शहर की सप्लाई फेल होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। देहात अंचल में अघोषित कटौती शुरू हो गई है। नलकूपों पर लगे ट्रांसफार्मर हांफने लगे हैं।
शहर को 24 और देहात को 18 घंटे सप्लाई देने के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। एक सप्ताह से ही गर्मी अपने चरम पर आई है। ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्म ज्यादा दिन नहीं चल पा रहे, जिस कारण लोड से हांफते ट्रांसफार्मर जवाब देने लगे हैं।
बैंक कॉलोनी में 630 और 400 केवी क्षमता के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं, जिनसे चमरी, लज्जापुरी और बैंक कॉलोनी के करीब दो हजार घरों को सप्लाई मिलती है। रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे दोनों ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी, अग्निशमन की गाडिय़ां पहुंचने से पहले ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए। ऐसे में तीन मोहल्लों की सप्लाई 18 घंटे बंद रही। सप्लाई बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
उधर, सोमवार दोपहर करीब एक बजे आनंद विहार बिजलीघर से शहर की सप्लाई काट दी गई। चार दिन के अंदर ही 28 बड़े ट्रांसफार्मर फुंक गए हैं, हालांकि वर्कशॉप में रोजाना 15 ट्रांसफार्मर रिपेयर करने की क्षमता है। इसके अलावा स्टोर में भी ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन जिस तरह तापमान बढ़ रहा है, ऐसे में शहर, देहात की सप्लाई निर्बाध रखना बड़ी चुनौती होगा।
दिल्ली रोड, अतरपुरा, प्रीत विहार और रामपुर रोड बिजलीघर से जुड़े इलाकों में करीब दो घंटे तक सप्लाई बाधित रही। हजारों लोगों को भीषण गर्मी से परेशान होना पड़ा। आने वाले दिनों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं, उस समय सप्लाई निर्बाध रखना आसान नहीं होगा।
ट्रांसफार्मर फुंकने और सप्लाई फेल होने से लज्जापुरी, बैंक कॉलोनी, चमरी, राजीव विहार, कोटला मेवतियान, कोटला सादात, कसेरठ बाजार, सिकंदर गेट, तगासराय, फूलगढ़ी, ईदगाह रोड, त्रिलोकीपुरम, रघुवीर गंज, गणेशपुरा इन इलाकों की सप्लाई प्रभावित रही।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार- ने बताया की शहर, देहात में लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराई जा रही है। निर्बाध सप्लाई देने का पूरा प्रयास है, जहां ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं 24 घंटे के अंदर बदलवाए जा रहे हैं।