प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर सात सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए नामित
जनपद हापुड़ के माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं इस बार सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में होंगी। 16 फरवरी से प्रस्तावित मुख्य परीक्षाओं को लेकर भी केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा 29 जनवरी से शुरू हो रही है। परीक्षाओं को लेकर सात सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। जनपद में दूसरे चरण में परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। इस सत्र के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 29788 छात्र पंजीकृत हैं।
प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए बोर्ड से ऑनलाइन परीक्षकों की तैनाती की जाएगी। परीक्षक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं लेंगे। मगर इस बार स्कूल महा शिक्षा निदेशक ने प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए भी सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती के निर्देश दिए है।
उन्हीं की निगरानी में विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसमें तीनों तहसीलदार और चारों बीडीओ को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। फिलहाल माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े स्कूलों में प्री-बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं।
प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर छात्रों ने प्रोजेक्ट बनाने भी शुरू कर दिए हैं। उधर, प्रयोगशालाओं को भी तैयार किया जा रहा है, ताकि परीक्षा के दौरान छात्रों को प्रयोग में कोई परेशानी न रहे। प्रयोगशालाएं सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं, इसमें निगरानी से परीक्षा की पारदर्शिता बढ़ेगी।
डीआईओएस- पीके उपाध्याय ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं को सफल बनाने के लिए इस बार सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी रहेगी। सात सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। कॉलेजों को समय से परीक्षा पूर्ण कराने के आदेश दिए गए हैं।