गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी जहीर अली की 22 वर्षीय बेटी शन्नो ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आरोप है कि सात माह पहले शन्नो के पति ने कांच का गिलास सिर पर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। विवाहिता की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप
मृतका के भाई जियाउलहक ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि शन्नो का निकाह करीब तीन वर्ष पूर्व हापुड़ जनपद के एक गांव निवासी युवक से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही शन्नो को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।
सिर में मारा था कांच का गिलास
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि करीब सात माह पहले पति ने घरेलू विवाद के दौरान शन्नो के सिर पर कांच का गिलास मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। इलाज कराने की बजाय ससुराल पक्ष उसे मायके छोड़कर फरार हो गया। तब से मायकेवाले ही उसका इलाज करा रहे थे।
अस्पताल में हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
शनिवार को हालत बिगड़ने पर शन्नो की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया:
“मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।”
![]()
![]()
![]()