हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां नवजात बच्ची को सड़क किनारे छोड़ा दिया। यहां रोडवेज बस स्टैंड के सामने दुकान के बाहर एक सात माह की नवजात बच्ची लावारिस हालत में कंबल में लिपटी मिली। पुलिस ने बाल कल्याण समिति को सूचना देकर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह लोगों ने मेरठ रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के सामने दुकान के बाहर सात माह की नवजात बच्ची के मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से बच्ची के बारे में जानकारी की। लेकिन बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
पुलिस ने सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने बताया कि बच्ची को 24 घंटे अस्पताल में रखा जाएगा।