जनपद हापुड़ में जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में चल रहे सात दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने रोबोट, मशीन, गाड़ियां बनाकर तकनीकी ज्ञान प्राप्त किया। निशानेबाजी और योग में भी हुनर दिखाया। क्रिकेट और एथलेटिक्स में भी प्रतिभा दिखाई। वहीं, अभिभावक अपने बच्चों की प्रस्तुति देखने विद्यालय पहुंच रहे हैं।
कैंप में तीन से पांच वर्ष के बच्चों के लिए क्रीएटिव राइटिंग, स्टोरी टेलिंग, नृत्य, स्केचिंग, योगा, फिटनेस, छह से 14 वर्षीय बच्चों के लिए रोबोटिक, कम्यूनिकेशन स्किल, एचटीएमएल एंड वेबसाइट, ओलंपियाड, आर्ट एंड क्राफ्ट, संगीत, बैडमिंटन, एथलेटिक्स जैसे खेल रखे गए हैं।
इसके अलावा क्रिकेट और एथलेटिक्स, दौड़ भी बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनी है।
समर कैंप में बुधवार को जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में बच्चों को निशानेबाजी सिखाई गई। जिसमे बच्चों ने निशानेबाजी करते हुए अपना हुनर दिखाया। इसमें बच्चों ने अलग-अलग दूरी के लक्ष्य को भेदकर अपनी काबिलियत दिखाई।
तकनीकी ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चों को रोबोट, मशीनें बनाना सिखाया गया, बच्चों ने बड़ी दिलचस्पी के साथ इन खेलों में भाग लिया। संस्था के निदेशक आयुष सिंहल ने बच्चों को कैंप का महत्व बताया।