हापुड़ में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने आठ दिन पहले चोरी हुए आईजीएल कंपनी के 120 सीएनजी पाइप चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी कराने वाले सरगना सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि आठ फरवरी की रात को हाईवे एनएच-9 स्थित शिव ढाबे के सामने सर्विस रोड के पास रखे आईजीएल कंपनी के 70 लाख रुपये कीमत के 120 सीएनजी पाइप चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में शांति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुधीर तिवारी ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके खुलासा के लिए सीओ वरुण मिश्रा के नेतृत्व में सदर कोतवाल नीरज कुमार व उनकी टीम को लगाया गया था।
पुलिस ने जिला मुजफ्फरनगर थाना तितावली के गांव धौलड़ी निवासी प्रदीप (सरगना), जहांगीर व इसरार निवासीगण गांव खेलपुर नसरुल्लापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, फारुख निवासी गांव पावटी कला थाना कैराना जिला शामली, राधेश्याम निवासी गांव भौराकलां जिला मुजफ्फरनगर को एनएच-9 स्थित सबली कट से और आसिफ हुसैन निवासी मोहल्ला जुमा थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर व विपिन उर्फ भुवन निवासी गांव तल्ला कांडा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को जिला हरिद्वार से गिरफ्तार किया।
सरगना प्रदीप ने जहांगीर, इसरार, फारुख, राधेश्याम के साथ मिलकर हाइड्रा की मदद से पाइप चोरी किए और इनको दो ट्रैक्टर ट्रॉले की मदद से कंपनी मालिक आरोपी आसिफ हुसैन की जिला हरिद्वार के भगवानपुर स्थित कोसमोस फैरस प्राइवेट लीमिटेड कंपनी में ले जाकर सुपरवाइजर आरोपी विपिन उर्फ भुवन की मदद से आईजीएल कंपनी के मार्का लगे सभी पाइप को गला दिया था।
पुलिस ने चोरी कराने वाले सरगना सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किया हुआ 63 टन लोहे की एंगल, चोरी का माल बेचकर प्राप्त दो लाख पांच हजार रुपये की नकदी, घटना में प्रयुक्त दो ट्रैक्टर ट्रॉले, एक कार व अवैध असलाह बरामद किया है। वहीं, पाइप की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आईजीएल कंपनी के 120 सीएनजी पाइप चोरी करवाने वाला सरगना प्रदीप है। आरोपी प्रदीप गांव धौलड़ी से दो बार ग्राम प्रधान रह चुका है। इसके अलावा आरोपी रोपी भाकियू (टिकैत) का पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बघरा भी रह चुका है।