हापुड़ कलक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को डीएम प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में नंद बाबा दुग्ध मिशन योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु बैठक हुई, जिसमें बताया गया कि योजना के सापेक्ष अब तक सात आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
हमारे देश में अधिकतर किसानों की आय का साधन पशुपालन है। ऐसे में उत्तरप्रदेश के सभी किसानों को बढ़ावा देने के लिए और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने एवं गौपालकों को सशक्त बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना को शुरू किया गया।
बैठक में मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना को लेकर सीवीओ डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत दुधारू गायों में साहीवाल, गिर व थारपारकर उन्नत नस्ल की 10 गायों की इकाई स्थापित की जाएगी। लाभर्थियों का चयन ई- लॉट्ररी किया जाएगा। मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के लिए सात आवेदन मिले हैं।