जनपद हापुड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नौ सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसको सफल बनाने के लिए अधिकारियों ने लिपिकों की बैठक ली। जिसमें न्यायालयों के स्टॉफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिला जज व राष्ट्रीय लोक अदालत की नोडल अधिकारी डा. रीमा बंसल ने कहा कि सभी न्यायालयों के लिपिक अदालत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करे। जिसके लिए समय से सभी कार्य पूरा करे। ताकि अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिन न्यायालयों के लिपिक द्वारा अभी तक नोटिस तामील कराने के लिए संबंधित थाने के पैरोकार को नहीं दिए है। वह शीघ्र ही नोटिस पैरोकार को दे। ताकि अधिक से अधिक वाद अदालत में निस्तारित किए जा सके।
अपर जिला जज व प्राधिकरण की सचिव छाया शर्मा ने कहा कि सभी लिपिक न्यायालय में लंबित वादों के निस्तारण के लिए अधिक से अधिक वादों में नोटिस/समन जारी करें। साथ ही उन्होंने अभी तक जारी किए गए नोटिस के रजिस्टर का सत्यापन किया। उन्होंने कहा कि नौ सिंतबर को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक बाद चिन्हित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
जिसको लेकर प्राधिकरण द्वारा पुलिस- प्रशासन, संबंधित विभाग, बैंक, फाइनेंस कंपनी आदि के साथ बराबर बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है।