हापुड़ परिवहन निगम में चालकों की मनमानी नहीं रुक रही है। ऐसे में लापरवाह संविदा चालकों पर बड़ी कार्यवाही की है। रोडवेज डिपो में पिछले तीन माह से बिना बताए ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे सात चालकों की संविदा समाप्त कर दी गई है। वहीं 20 चालकों को नोटिस भेजा गया है।
रोडवेज डिपो में अधिकांश बसों का संचालन संविदा कर्मियों पर निर्भर हैं। ऐसे में संविदाकर्मी अपनी मनमानी करते हैं, जिससे बसों का संचालन भी प्रभावित होता है। पिछले तीन माह से संविदा चालक बासिद, पुनीत, अंकित, सतेंद्र, सतीश कुमार, मनोज, धर्मेंद्र बिना बताए डयूटी से अनुपस्थित चल रहे थे।
इन सभी चालकों को तीन तीन बार नोटिस जारी किए गए और फोन से भी संपर्क साधने का प्रयास किया गया। लेकिन नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला और न ही डिपो में उपस्थिति दर्ज कराई गई। जिसके बाद सोमवार को सातों संविदा चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए संविदा समाप्त कर दी गई।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।