हापुड़ में रोडवेज डिपो में बिना बताए लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे दो चालकों पर शुक्रवार को गाज गिर गई। एआरएम ने लंबे समय से ड्यूटी के गायब रहने वाले दो चालकों की संविदा समाप्त कर दी। वहीं, चार चालकों को नोटिस भेजकर कार्यवाही की चेतावनी दी है।
रोडवेज डिपो में तैनात चालक व परिचालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। बिना बताए ही कई दिनों तक ड्यूटी से गायब रहते हैं, जिससे चालक व परिचालक की कमी के कारण बसों का संचालन भी प्रभावित होता है। डिपो में तैनात चालक संजय कश्यप व संजय सिंह पिछले तीन माह से बिना बताए अनुपस्थित चल रहे थे, जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी संविदा समाप्त कर दी गई है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चार चालकों को लापरवाही बरतने पर नोटिस भेजा गया है, ड्यूटी पर समय से उपस्थित न होने पर कार्यवाही होगी।