हापुड़ के रोडवेज डिपो में तैनात संविदा चालक व परिचालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। बिना जानकारी दिए महीनों से गायब हो जाते हैं। एआरएम ने ऐसे दो लापरवाह परिचालकों की संविदा समाप्त कर चार अन्य को नोटिस जारी किए हैं।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 129 बसों का संचालन होता है। अधिकतर बसों का संचालन संविदाकर्मियों पर ही निर्भर है। इसके बाद भी संविदाकर्मी बिना बताए गायब हो जाते हैं, जिससे बसों का संचालन भी प्रभावित होता है।
एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि परिचालक नरेंद्र सिंह व दान सिंह करीब तीन माह से ड्यूटी से गायब चल रहे थे, उन्हें नोटिस भी भेजा गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दोनों परिचालकों की संविदा समाप्त कर दी गई है और चार लापरवाह परिचालकों को नोटिस भेजकर तीन दिन के अंदर डिपो में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।