हापुड़ में रोडवेज डिपो में तैनात संविदाकर्मी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने पिछले तीन माह से बिना बताए अनुपस्थित चल रहे छह संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है, साथ ही अन्य कर्मचारियों को भी चेतावनी दी है।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 129 बसों का संचालन होता है। अधिकांश बसों के संचालन का जिम्मा संविदा चालक और परिचालकों पर ही है। लेकिन संविदा कर्मियों बिना बताये कई दिनो तक अनुपस्थित हो जाते है, कर्मचारियों की लापरवाही से बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है।
चालक ओमप्रकाश व संजय कुमार बिना सूचना के काफी लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। वहीं परिचालक अमित कुमार, राहुल कुमार, सतवीर सिह, शिवचंद चौहान भी ड्यूटी पर आने में लापरवाही बरत रहे थे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले दो संविदा चालकों और चार परिचालकों की संविदा समाप्त कर दी गई है। अन्य को भी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।