हापुड़ में रोडवेज डिपो में तैनात संविदाकर्मी मनमानी कर रहे है। संविदा समाप्त करने की चेतावनी के बाद भी संविदाकर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहे हैं। रोडवेज के अधिकारियों ने ऐसे चार संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी और अन्य को भी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि रोडवेज डिपो में तैनात संविदा चालक और परिचालक की मनमानी कम नहीं हो रही है। संविदा समाप्त करने की चेतावनी के बाद भी संविदाकर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहे हैं। नोटिस जारी होने के जवाब न देने और ड्यूटी पर न आने के कारण चार संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है।