हापुड़ में रोडवेज डिपो में तैनात संविदाकर्मी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है। संविदाकर्मियों की लापरवाही के कारण बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। इनकी लापरवाही के कारण डिपो की आय भी प्रभावित हो रही है। पिछले दो माह से बिना बताए अनुपस्थित चल रहे एक परिचालक की सेवा समाप्त कर दी है। साथ ही चार परिचालकों को नोटिस भेजकर कार्यवाही की चेतावनी दी है।
हापुड़ डिपो से लखनऊ, बरेली, दिल्ली, नोएडा, मोदीनगर, किठौर सहित विभिन्न मार्गों पर बसों का संचालन होता है। लेकिन बसों के संचालन के लिए डिपो की अधिकांश बसें संविदा चालकों और परिचालकों पर ही निर्भर है। जिस कारण संविदा कर्मियों की लापरवाही के कारण डिपो की आय भी प्रभावित होती है।
एआरएम रणजीत सिंह ने शुक्रवार को बिना बताए लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे परिचालक प्रदीप त्यागी की संविदा समाप्त कर दी। चार दिन पूर्व भी पांच परिचालकों की संविदा समाप्त की गई थी। इसके साथ ही चार परिचालकों को तीन दिन के अंदर ड्यूटी पर उपस्थित न होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि लापरवाह संविदाकर्मियों के कारण बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।