जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्थाना रोड पर स्थित भाजपा की बैठक में जिला प्रभारी मान सिंह गोस्वामी ने कहा कि पीएम मोदी के जन्म दिन से राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती तक भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रक्तदान शिविर, सफाई अभियान समेत अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी से काम करें। क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा कि निकाय चुनावों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है।
भाजपा पालिकाध्यक्ष समेत सभी वार्डों में कर्मठ कार्यकर्ताओं को समर्थन देकर चुनाव लड़ाएगी।
इस मौके पर अंकुर त्यागी, अशोक पाल, पिंकी त्यागी, नीलम सिंह, ओमप्रकाश पहलवान, डॉ. हर्षवर्धन, रोहित मल्होत्रा, गोपाल ठाकुर, लता केवट आदि मौजूद रहे।