हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब किसानों को एग्री स्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है, लेकिन फार्मर रजिस्ट्री के लिए सर्वर बाधा बन रहा है। किसान रजिस्ट्री करवाने के लिए गांवों में और शहर के जनसेवा केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं। सर्वर न चल पाने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है।
कृषि विभाग एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों का फार्मर रजिस्ट्री करवा रहा है। 31 दिसंबर तक जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पाएगा, उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसी के चलते किसान फार्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए जनसेवा केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं।
फार्मर रजिस्ट्री में किसानों के नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर, उनके मालिकाना हक वाले गाटा संख्या, सहखातेदार व गाटे में उसका हिस्सा आदि का विवरण दर्ज किया जाना है। आधार कार्ड व अन्य कागजों में नाम अलग-अलग होना, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ने जुड़ा होने के कारण भी किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
किसान देवेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों को खेतों का काम छोड़कर दिनभर जनसेवा केंद्र पर बैठना पड़ा रहा है, लेकिन सर्वर न चलने के कारण घंटों बैठने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।