हापुड़ शहर में इन दिनों आधार कार्ड संशोधन को लेकर लोगों को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिले में हर दिन नए आधार कार्ड बनवाने और इन्हें अपडेट कराने वालों को परेशान होना पड़ रहा है। नंबर आने के बाद कभी सर्वर डाउन तो कभी इंटरनेट बंद होने की समस्या ने लोगों की मुसीबत बढ़ा रखी है। 15 से 20 दिन बाद की तारीख लोगों को आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं को लेकर सीएससी केंद्र संचालकों की ओर से दी जा रही है। ऐसे में लोग परेशान हैं। शनिवार को भी कई केंद्रों पर इंटरनेट की समस्या रही। जिस कारण लोग केंद्रों पर इंतजार करते दिखे।
केंद्रों पर आधार कार्ड संशोधन के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। आधार कार्ड बनवाने, अपडेट और ठीक कराने के लिए लोग सुबह ही लाइन में लग जाते हैं। इसके बाद भी तीन से चार घंटे बाद जाकर नंबर मुश्किल से आता है। इस कारण लोग उस दिन दूसरा कोई काम नहीं कर पाते हैं। मौके पर मौजूद कर्मचारी सर्वर डाउन होने पर हवाला देते हैं। वहीं, दूर दराज और ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों का समय बर्बाद होता है।
जिले में 398 केंद्र आधार कार्ड बनवाने और अन्य समस्याओं को लेकर बनाए गए हैं। यह केंद्र बैंक, डाकघर, सीएससी पर खुले हुए हैं। अकेले मुख्य डाकघर की बात करें तो एक दिन में 80 से 100 आधार कार्ड नए और अपडेट किए जा रहे हैं। बैंकों में आए दिन सर्वर ठप रहता है।
सर्वर डाउन होने के चलते बैंकों में आधार कार्ड अपडेट कराने में सबसे अधिक समय लगता है। लोग सुबह से अपना सारा काम छोड़कर केवल लाइन लगाने में ही लगे हुए हैं। इसके अलावा पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में बहुत अधिक समय लग रहा है। स्कूलों में दाखिला आदि होने के कारण मांगा जा रहा है, लेकिन आधार कार्ड और अपडेट न होने के कारण समस्या बनी हुई है।
शनिवार दोपहर कलक्ट्रेट में खुले केंद्र का सर्वर डाउन हो गया। इस कारण कर्मचारी की लोगों से गहमागहमी भी हुई। करीब दो घंटे बाद जाकर सर्वर और इंटरनेट चला तो लोगों को राहत की सांस ली। इस प्रकार के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की कहीं पर सर्वर और इंटरनेट की समस्या है तो वहां पर टीम भेजकर समाधान करा देंगे। जिले में और केंद्र खोलने के लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं।