हापुड़ जिले में राशन योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को हर हाल में ई- केवाईसी कराना अनिवार्य है लेकिन, सर्वर डाउन होने से ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है। इस कारण लोग परेशान हैं। ई केवाईसी के लिए यह मौके पर जाते हैं लेकिन, उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है। अब तक मात्र 26 प्रतिशत ही पूरा हो सका है। इससे लोगों को आने वाले दिनों में राशन के लाले भी पड़ सकते हैं।
पिछले मंगलवार को कई दिनों बाद पोर्टल ने सही काम करना शुरू किया था। जिसके बाद राशन की दुकानों पर भीड़ उमड़ी थी। लेकिन अब एक बार फिर से पोर्टल की धीमी गति और सर्वर के डाउन होने से हजारों लोग परेशान हैं। जिले में ई-केवाईसी का कार्य अब तक मात्र 26 प्रतिशत ही पूरा हो सका है। जबकि, अब तक ई-केवाईसी से संबंधित 60 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो जाना चाहिए था। जिससे कि भविष्य में राशन वितरण में परेशानी न आए। इसके बाद भी धीमी गति से कार्य चल रहा है, जो आने वाले दिनों में मुसीबत बड़ा सकती है।
जिला पूर्ति अधिकारी सीमा बालियान- ने बताया की ई-केवाईसी कराने में अन्य जिलों के मुकाबले जिले की स्थिति बेहतर है। शाम के समय भी ई-केवाईसी का कार्य हो रहा है।