हापुड़ जिले की तीनों नगर पालिका और नगर पंचायत बाबूगढ़ में जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने वाली वेबसाइट का सर्वर पिछले चार दिनों से डाउन है। चार दिनों में एक भी जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं बन सका है। वहीं, बृहस्पतिवार की शाम से शुक्रवार की शाम तक सर्वर पूरी तरह से ठप रहा। इसके कारण ऑनलाइन आवेदन करने वालों को भी चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
लाइसेंस बनवाना हो, स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेना हो, प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना हो या फिर अन्य महत्वपूर्ण कागजी कार्यवाही के लिए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र अनिवार्य है, लेकिन यह जरूरी दस्तावेज सर्वर डाउन होने के कारण नहीं बन पा रहे है।
केंद्र सरकार के सीआरएस पोर्टल पर जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र आवेदन के बाद बनाए जाते हैं। जिले की तीनों नगर पालिकाओं की बात करें तो गढ़मुक्तेश्वर में सबसे अधिक मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन होता है। ब्रजघाट में गंगा घाट पर दूसरे जिलों और अन्य स्थानों से आकर लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करते हैं। इस कारण यहां सबसे अधिक आवेदन होता है।
हर महीने करीब 300 से अधिक आवेदन मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए होते हैं। इसके अलावा हापुड़ नगर पालिका में हर माह करीब 60, पिलखुवा में 40 आवेदन मृत्यु प्रमाण-पत्र के होते हैं। वहीं, गढ़ में 40, हापुड़ में 35 से 40 और पिलखुवा में करीब 15 से 20 आवेदन जन्म प्रमाण-पत्र के होते हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण आवेदन अटक गए हैं।जिस लोगों को परेशानियाँ हो रही है।
ईओ इंद्रपाल सिंह का कहना है कि पूरे प्रदेश में ही सर्वर की मरम्मत चल रही है। इस कारण यह समस्या बनी हुई है।