हापुड़ नगर पालिका के कर विभाग का सर्वर डाउन होने से भवनों पर टैक्स नहीं लग पा रहा है। करीब एक सप्ताह से यह समस्या बनी हुई है। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग परेशान हो रहे हैं। शिकायतों के बाद भी कर विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालांकि, ऑनलाइन टैक्स लगातार जमा हो रहा है।
नगर परिषद के टैक्स विभाग का निरंतर सर्वर डाउन की समस्या हो रही है। सर्वर डाउन होने के कारण नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। दरअसल, नया मकान खरीदने, पुराने मकान के हिस्से होने पर नगर पालिका द्वारा कर निर्धारण की कार्यवाही की जाती है। इसके लिए पालिका के कर विभाग में आवेदन करना होता है। जहां से ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद मकान के नए नंबर के साथ ही पुनः कर निर्धारण करना होता है।
यह पूरी प्रक्रिया कर विभाग में आवेदन के बाद कार्यालय में तैनात लिपिकों को करनी होती है। इसके बाद ही भवन का निरीक्षण आदि हो पाता है। करीब एक माह की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मकान का नया नंबर और कर निर्धारण होता है, लेकिन लखनऊ स्तर से सर्वर डाउन होने के कारण समस्या बनी हुई है।
ईओ मनोज कुमार का कहना है कि टैक्स लगातार जमा हो रहा है। सर्वर डाउन के कारण कुछ समस्या आ रही है तो संबंधित से बात करके जल्द इसका समाधान करा देंगे।