हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवास प्लस ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से आप अपने आवास के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री आवास प्लस ग्रामीण योजना के आवेदन में सर्वर बाधा बन रहा है। अपने आप आवेदन करने वाले लभार्थियों को काफी परेशानी हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रितों को घर की छत के लिए प्रधानमंत्री आवास प्लस ग्रामीण योजना के आवेदन करने के लिए मोबाइल एप जारी किया हुआ है। एप के माध्यम से लोग स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में एक मोबाइल से एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। जिसे लेकर लोगों को ब्लॉक स्तर से जागरूक भी किया जा रहा है। लेकिन कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वर काम नहीं कर रहा है। जरुरतमंद बार-बार आवेदन करने का प्रयास करते हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही।
बीडीओ विजय कुमार- ने बताया कि सर्वर कभी-कभी दिक्कत कर देता है। लोगों को स्वयं आवेदन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है।